Get App

Inventurus Knowledge IPO: 12 दिसंबर को खुलेगा 2498 करोड़ का आईपीओ, कंपनी में झुनझुनवाला का भी है निवेश

Inventurus Knowledge IPO: इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस में दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला और RARE एंटरप्राइजेज का निवेश है। कंपनी ने अपने आईपीओ दस्तावेजों में कहा है कि पब्लिक इश्यू का मकसद स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयरों को लिस्ट करके के लाभ प्राप्त करना है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 4:11 PM
Inventurus Knowledge IPO: 12 दिसंबर को खुलेगा 2498 करोड़ का आईपीओ, कंपनी में झुनझुनवाला का भी है निवेश
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Inventurus Knowledge Solutions IPO: इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। यह कंपनी टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड हेल्थकेयर सपोर्ट सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2497.92 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए प्रति शेयर 1265-1329 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 16 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 11 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

पूरी तरह OFS पर बेस्ड है Inventurus Knowledge का IPO

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है, जिसका मतलब है कि कंपनी को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी और पूरा फंड शेयरधारकों को जाएगा। OFS के हिस्से के रूप में 2.82 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री प्रमोटर्स और इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स द्वारा की जाएगी। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी के आईपीओ का साइज 2498 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिससे इसका मार्केट कैप 22800 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।

Inventurus Knowledge में रेखा राकेश झुनझुनवाला का निवेश 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें