आईपीओ से पैसे जुटाने में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर सबसे आगे है। 14 कंपनिया आईपीओ से 50,394 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं। आईपीओ से जुटाए जाने वाले कुल पैसे में बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों की सबसे ज्यादा 25-30 फीसदी हिस्सेदारी होगी। यूनिकस कंसल्टिंग की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। इससे यह संकेत मिलता है कि फाइनेंशियल सेक्टर खासकर एनबीएफसी को पूंजी की कितनी जरूरत है। एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ आ चुका है। टाटा कैपिटल और क्रेडिला फाइनेंस का आईपीओ आने वाला है।
