Get App

आने वाले हैं 1.6 लाख करोड़ रुपये के IPO, सबसे ज्यादा पैसे बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियां जुटाएंगी

SEBI को पिछले 18 महीनों में आईपीओ के करीब 160 अप्लिकेशन मिले हैं। इन कपंनियों का आईपीओ से करीब 1.61 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। आईपीओ से पैसे जुटाने में बैंकिंग और फाइनेंस के बाद सोलर दूसरे पायदान पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 5:06 PM
आने वाले हैं 1.6 लाख करोड़ रुपये के IPO, सबसे ज्यादा पैसे बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियां जुटाएंगी
सोलर से जुड़ी 9 कंपनियां आईपीओ से करीब 11,871 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं।

आईपीओ से पैसे जुटाने में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर सबसे आगे है। 14 कंपनिया आईपीओ से 50,394 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं। आईपीओ से जुटाए जाने वाले कुल पैसे में बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों की सबसे ज्यादा 25-30 फीसदी हिस्सेदारी होगी। यूनिकस कंसल्टिंग की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। इससे यह संकेत मिलता है कि फाइनेंशियल सेक्टर खासकर एनबीएफसी को पूंजी की कितनी जरूरत है। एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ आ चुका है। टाटा कैपिटल और क्रेडिला फाइनेंस का आईपीओ आने वाला है।

18 महीनों में सेबी को मिले आईपीओ के 160 अप्लिकेशंस

SEBI को पिछले 18 महीनों में आईपीओ के करीब 160 अप्लिकेशन मिले हैं। इन कपंनियों का आईपीओ से करीब 1.61 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। आईपीओ से पैसे जुटाने में बैंकिंग और फाइनेंस के बाद सोलर कंपनियां दूसरे पायदान पर हैं। सोलर से जुड़ी 9 कंपनियां आईपीओ से करीब 11,871 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं। इससे पता चलता है कि इनवेस्टर्स के बीच रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयरों की अच्छी मांग है।

सबसे ज्यादा 16 इंजीनियरिंग कंपनियां पेश करेंगी आईपीओ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें