यह पहली बार नहीं है जब आईपीओ मार्केट में इनवेस्टर्स काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 2004 और उसके बाद के सालों में भी आईपीओ बाजार में खूब रौनक था। यह 2008 में मार्केट क्रैश करने तक जारी रहा। उसके बाद 2015 और उसके बाद के सालों में निवेशकों ने आईपीओ में खूब पैसे लगाए। एक बार फिर, पिछले साल से आईपीओ मार्केट गुलजार है। पिछले कुछ समय से आईपीओ जिस तरह से कई गुना सब्सक्राइब हो रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि निवेशक इसे फटाफट कमाई का जरिया मानने लगे हैं। सच यह है कि किसी आईपीओ में निवेश से पहले आपको खुद से तीन सवाल पूछने चाहिए।