IPO Market Action: प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते जोरदार हलचल के लिए तैयार है। 1 सितंबर से आठ नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं, जबकि 13 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी। यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब इक्विटी मार्केट दबाव में है और अमेरिकी टैरिफ चिंताओं के चलते निफ्टी 50 हालिया स्विंग हाई से करीब 3 प्रतिशत नीचे आ चुका है।