Get App

IPO Market Action: इस हफ्ते IPO की भरमार! 8 नए इश्यू आएंगे, 13 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

IPO Market Action: सितंबर के पहले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल होगी। आठ नए IPO खुलेंगे, जिनमें Amanta Healthcare मेनबोर्ड से और सात SME सेगमेंट से होंगे। साथ ही 13 कंपनियां लिस्ट होंगी। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 11:30 PM
IPO Market Action: इस हफ्ते IPO की भरमार! 8 नए इश्यू आएंगे, 13 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
IPO News: इस हफ्ते कुल 13 कंपनियां शेयर मार्केट में एंट्री करेंगी।

IPO Market Action: प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते जोरदार हलचल के लिए तैयार है। 1 सितंबर से आठ नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं, जबकि 13 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी। यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब इक्विटी मार्केट दबाव में है और अमेरिकी टैरिफ चिंताओं के चलते निफ्टी 50 हालिया स्विंग हाई से करीब 3 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

मेनबोर्ड और SME सेगमेंट IPO

अगले हफ्ते आने वाले आठ IPO में से केवल एक मेनबोर्ड से होगा। पैरेंट्रल प्रोडक्ट्स बनाने वाली Amanta Healthcare का ₹126 करोड़ का इश्यू 1 से 3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। प्राइस बैंड ₹120-126 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी पहले ही 29 अगस्त को एंकर इन्वेस्टर्स से ₹37.8 करोड़ जुटा चुकी है।

वहीं, SME सेगमेंट में सात कंपनियां बाजार में दस्तक देंगी। इनमें Rachit Prints, Goel Construction, Optivalue Tek Consulting, Austere Systems, Vigor Plast India, Sharvaya Metals और Vashishtha Luxury Fashion शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें