Get App

भारत-पाक सीजफायर के बाद अब नए IPO आएंगे या नहीं, क्या कह रहे एक्सपर्ट?

भारत-पाक तनाव और सीजफायर के बीच IPO बाजार में सुस्ती आ गई है। निवेशकों की सतर्कता के चलते कई पेशकशें टाल दी गई हैं। हालांकि भारत वैश्विक IPO लीडर बना हुआ है। आइए जानते हैं कि आगे IPO लाने के बारे में कंपनियों का क्या प्लान है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 11, 2025 पर 7:04 PM
भारत-पाक सीजफायर के बाद अब नए IPO आएंगे या नहीं, क्या कह रहे एक्सपर्ट?
एक्सपर्ट का कहना है कि नए IPO की फाइलिंग या सेबी के पास दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच का तत्काल प्रभाव नहीं पड़ा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और सीजफायर के ऐलान का इक्विटी कैपिटल मार्केट की गतिविधियों पर असर दिखना शुरू हो गया है। निवेशकों की सतर्कता बढ़ने के चलते कई इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है या होल्ड पर रखा गया है। मनीकंट्रोल से बातचीत में कई इन्वेस्टमेंट बैंकरों ने यह जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की।

वैल्यूएशन को लेकर बढ़ी चिंता

एक इन्वेस्टमेंट बैंकर ने कहा, "पहले निवेशक अमेरिकी टैरिफ नीति और वैश्विक आर्थिक ग्रोथ को लेकर चिंतित थे। अब भारत-पाक टकराव ने उस अनिश्चितता को और गहरा कर दिया है। निवेशक वैल्यूएशन को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं और उनके आंतरिक मानदंड भी बदल गए हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि कुछ IPO जो लॉन्च के करीब थे और जिनकी बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया शुरू हो गई थी, उन्हें फिलहाल रोका गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें