Get App

IPO News: अगले हफ्ते चार आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, 122% तक हो सकती है कमाई

IPO News: आईपीओ निवेशकों के लिए अगला हफ्ता शानदार होने वाला है। अगले हफ्ते तीन कंपनियों के 1800 करोड़ रुपये के आईपीओ खुलेंगे। इन तीनों के अलावा एक एसएमई का भी आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा जिसके शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले 122 फीसदी भाव पर ट्रेड हो रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2022 पर 2:15 PM
IPO News: अगले हफ्ते चार आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, 122% तक हो सकती है कमाई
IPO News: आईपीओ निवेशकों के लिए अगला हफ्ता शानदार होने वाला है।

IPO News: आईपीओ निवेशकों के लिए अगला हफ्ता शानदार होने वाला है। अगले हफ्ते तीन कंपनियों के 1800 करोड़ रुपये के आईपीओ खुलेंगे। इसमें से दो कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) और अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) का आईपीओ अगले हफ्ते 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा जबकि लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) का इश्यू 13 दिसंबर को खुलेगा। इन तीनों आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 44518 रुपये लगाने होंगे।

इन तीनों आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। इन तीनों के अलावा एक एसएमई ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस का भी आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा जिसके शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। इसके शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले 122 फीसदी भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।

Sula Vineyards IPO

देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला का 960 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते 12-14 दिसंबर के बीच खुलेगा। इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी होगा। आईपीओ के लिए 340-357 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 42 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14994 रुपये लगाने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें