IPO News: आईपीओ निवेशकों के लिए अगला हफ्ता शानदार होने वाला है। अगले हफ्ते तीन कंपनियों के 1800 करोड़ रुपये के आईपीओ खुलेंगे। इसमें से दो कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) और अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) का आईपीओ अगले हफ्ते 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा जबकि लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) का इश्यू 13 दिसंबर को खुलेगा। इन तीनों आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 44518 रुपये लगाने होंगे।
