Get App

IPOs This Week: 3 फरवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से एक Dr Agarwals Healthcare मेनबोर्ड सेगमेंट की है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 5 फरवरी को BSE और NSE पर होगी। 4 फरवरी को Malpani Pipes के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करेंगे

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 9:25 AM
IPOs This Week: 3 फरवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है।

IPOs This Week: फरवरी के पहले सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल कम रहेगी। 3 फरवरी से शुरू सप्ताह में 5 नए IPO खुलने जा रहे हैं और सभी SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। साथ ही पहले से चल रहा कोई IPO भी नहीं है। जहां तक नई लिस्टिंग्स की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में केवल 2 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Chamunda Electricals IPO: 14.60 करोड़ रुपये का इश्यू 4 फरवरी को खुल रहा है। क्लोजिंग 6 फरवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 47-50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 3000 शेयर है। शेयर NSE SME पर 11 फरवरी को लिस्ट होंगे।

Ken Enterprises IPO: यह इश्यू 5 फरवरी को खुलेगा। कंपनी 83.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में 7 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर NSE SME पर 12 फरवरी को लिस्ट होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें