Get App

IPO This Week: 23 जून से शुरू हो रहे हफ्ते में IPO की भरमार, HDB Financial Services समेत खुलेंगे 17 नए इश्यू

Upcoming IPOs: अकेले 24 जून को मेनबोर्ड और SME समेत 6 पब्लिक इश्यू खुलेंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में 1590 करोड़ रुपये का Kalpataru IPO 24 जून को खुल रहा है। इसमें 26 जून तक बोली लगेगी। Sambhv Steel Tubes का 540 करोड़ रुपये का इश्यू 25 जून से ओपन होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 2:36 PM
IPO This Week: 23 जून से शुरू हो रहे हफ्ते में IPO की भरमार, HDB Financial Services समेत खुलेंगे 17 नए इश्यू
HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 25-27 जून के बीच खुलेगा।

23 जून से शुरू हो रहा सप्ताह IPO मार्केट के लिए धमाकेदार होने वाला है। नए सप्ताह में 17 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें HDB Financial Services और Kalpataru समेत 6 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। अकेले 24 जून को मेनबोर्ड और SME समेत 6 पब्लिक इश्यू खुलेंगे। इसके अलावा पहले से खुले 3 IPO भी बोली लगाने के लिए मौजूद होंगे। आइए जानते हैं कौन सी 17 कंपनियां नए हफ्ते में IPO लेकर तैयार हैं...

AJC Jewel IPO: 15.39 करोड़ रुपये का इश्यू 23 जून को खुलेगा। इसमें 26 जून तक 90-95 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा। शेयरों की ​लिस्टिंग BSE SME पर 1 जुलाई को होगी।

Shri Hare-Krishna Sponge Iron IPO: इसका साइज 29.91 करोड़ रुपये है। यह 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैं​ड 56-59 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को होगा। कंपनी के शेयर 1 जुलाई को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।

Icon Facilitators IPO: यह भी 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। कंपनी 19.11 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली 85-91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जुलाई को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें