23 जून से शुरू हो रहा सप्ताह IPO मार्केट के लिए धमाकेदार होने वाला है। नए सप्ताह में 17 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें HDB Financial Services और Kalpataru समेत 6 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। अकेले 24 जून को मेनबोर्ड और SME समेत 6 पब्लिक इश्यू खुलेंगे। इसके अलावा पहले से खुले 3 IPO भी बोली लगाने के लिए मौजूद होंगे। आइए जानते हैं कौन सी 17 कंपनियां नए हफ्ते में IPO लेकर तैयार हैं...