Get App

IPOs This Week: 19 अगस्त से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: सोमवार, 19 अगस्त को 3 पब्लिक इश्यू ओपन होने जा रहे हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में Interarch Building Products का IPO 19 अगस्त को और Orient Technologies का IPO 21 अगस्त को ओपन होने वाला है। मेनबोर्ड सेगमेंट की Saraswati Saree Depot के शेयर BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर 20 अगस्त को लिस्ट होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 8:47 AM
IPOs This Week: 19 अगस्त से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

IPOs This Week: 19 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 7 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें से 2 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई IPO नहीं है। लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 5 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की है। नए सप्ताह में कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

Interarch Building Products IPO: 600.29 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 अगस्त को खुल रहा है और 21 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 अगस्त को होगी। प्राइस बैंड 850-900 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 16 शेयर है।

Forcas Studio IPO: यह 19 अगस्त को ओपन होगा और 21 अगस्त को क्लोज होगा। कंपनी 37.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 26 अगस्त को होगी। प्राइस बैंड 77-80 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

Brace Port Logistics IPO: यह इश्यू भी 19 अगस्त को खुलकर 21 अगस्त को क्लोज होगा। कंपनी का इरादा 24.41 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 26 अगस्त को होगी। प्राइस बैंड 76-80 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें