IPOs This Week: 19 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 7 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें से 2 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई IPO नहीं है। लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 5 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की है। नए सप्ताह में कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...
