Get App

IPOs This Week: 7 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में 2 नए IPO, 6 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Upcoming IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में Garuda Construction and Engineering अपने IPO से 264.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अगले सप्ताह लिस्ट होने वाली सभी 6 कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। 7 अक्टूबर को NSE SME पर Saj Hotels और HVAX Technologies के शेयर लिस्ट होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2024 पर 8:18 AM
IPOs This Week: 7 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में 2 नए IPO, 6 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट
मेनबोर्ड सेगमेंट में Garuda Construction and Engineering IPO 8 अक्टूबर को ओपन होगा।

IPOs This Week: 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट थोड़ा सुस्त रहेगा। इसकी वजह है कि केवल 2 नए IPO खुलने वाले हैं। इनमें से एक Garuda Construction and Engineering IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 1 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका होगा। कंपनियों की लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। सभी SME सेगमेंट की हैं। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

Shiv Texchem IPO: 101.35 करोड़ रुपये का यह इश्यू 8 अक्टूबर को खुलेगा और 10 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 15 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 158-166 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।

Garuda Construction and Engineering IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 264.10 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 8 अक्टूबर को ओपन होगा और 10 अक्टूबर को क्लोज होगा। शेयर BSE, NSE पर 15 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। इस IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 92-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 157 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें