गुजरे सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में Motisons Jewellers, Happy Forgings, Azad Engineering समेत 8 IPO की रही धूम, जमकर लगे पैसे
22 दिसंबर को खत्म हुआ सप्ताह, IPO के लिहाज से बेहद अच्छा बीता है। इस दौरान निवेशकों के लिए मेनबोर्ड सेगमेंट में 8 IPO में पैसा लगाने का मौका रहा। गुजरे सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट की 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुईं। आने वाले सप्ताह में भी प्राइमरी मार्केट में अच्छी खासी धूम रहने की उम्मीद है। इनोवा कैपटैब का पिछले सप्ताह खुला आईपीओ नए सप्ताह में भी बोली लगाने का मौका देगा...
कुछ IPO ऐसे रहे, जिन्हें शुरुआत से ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और जमकर निवेश हुआ।
22 दिसंबर को खत्म हुआ सप्ताह IPO के लिहाज से कुछ ज्यादा ही रौनक वाला रहा। मेनबोर्ड और SME, दोनों ही सेगमेंट में IPO रहे। केवल मेनबोर्ड सेगमेंट की बात करें तो 8 IPO में पैसा लगाने का मौका रहा। इनमें से कुछ IPO ऐसे रहे, जिन्हें शुरुआत से ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और जमकर निवेश हुआ। मेनबोर्ड सेगमेंट का एक पब्लिक इश्यू ऐसा है, जो गुजरे सप्ताह खुला और आने वाले सप्ताह में भी उसमें पैसा लगाने का मौका रहेगा। इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट की 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुईं। आइए डालते हैं एक नजर, गुजरे सप्ताह के मेनबोर्ड सेगमेंट के IPOs और उन्हें मिले सब्सक्रिप्शन पर...
Suraj Estate Developers
यह इश्यू आखिरी दिन 16.57 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। इसमें पैसा लगाने के लिए 18 से 20 दिसंबर तक का मौका था। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 25.74 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 20 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने इश्यू से 400 करोड़ रुपये जुटाए।
Motisons Jewellers
यह IPO, 20 दिसंबर को आखिरी दिन 173.23 गुना के जबर्दस्त सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। यह भी 18 दिसंबर को खुला था। कंपनी ने इश्यू से 151.09 करोड़ रुपये जुटाए। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 135.01 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 311.99 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 135.60 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Muthoot Microfin
960 करोड़ रुपये का यह इश्यू 12.30 सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। इसमें पैसा लगाने के लिए 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक का वक्त था। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 18.35 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 13.87 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 8 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Happy Forgings के IPO को भी निवेशकों से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। 19 दिसंबर को खुला यह इश्यू 21 दिसंबर को आखिरी दिन 82.63 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। इश्यू का साइज 1,009 करोड़ रुपये का था। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 214.65 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 63.45 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 15.40 गुना सब्सक्राइब हुआ।
RBZ Jewellers
100 करोड़ रुपये का RBZ Jewellers का इश्यू 16.86 गुना भरा। आईपीओ 19 से 21 दिसंबर के बीच खुला था। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 13.43 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.27 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.74 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Credo Brands (Mufti Menswear)
मुफ्ती जीन्स बनाने वाली Credo Brands का IPO भी 19 से 21 दिसंबर के बीच खुला था। आखिरी दिन तक यह 51.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 104.95 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 55.52 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 19.94 गुना सब्सक्राइब हुआ।
सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली Azad Engineering का IPO 83.04 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। इसमें पैसा लगाने के लिए 20 से 22 दिसंबर तक का मौका था। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 179.64 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 90.24 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.51 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Innova Captab
फार्मा कंपनी Innova Captab का IPO 21 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को क्लोज होगा। इस आईपीओ को अभी तक 3.64 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। अभी तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.08 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.38 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
किन कंपनियों की हुई लिस्टिंग
गुजरे सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में India Shelter Finance, Doms Industries, Inox India की शेयर बाजार में शुरुआत हुई। India Shelter Finance का शेयर 20 दिसंबर को इश्यू प्राइस 493 रुपये से 25.7 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ NSE पर 620 और BSE पर 612.70 रुपये पर लिस्ट हुआ। Doms Industries का शेयर 790 रुपये के IPO प्राइस से 77.2 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम के साथ NSE और BSE पर 1400 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसी तरह Inox India का शेयर 21 दिसंबर को 660 रुपये के इश्यू प्राइस से 43 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 949.65 रुपये पर लिस्ट हुआ।