Get App

इस साल IPOs में एंकर बुक के तहत ₹45650 करोड़ का बंपर निवेश, टूट गए पुराने रिकॉर्ड

इस साल भारतीय कंपनियों ने 75 मेनबोर्ड IPOs के माध्यम से अब तक 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है, जो कि एक रिकॉर्ड हाई है। 2023 में 57 मेनबोर्ड IPOs से 49,435 करोड़ रुपये और 2022 में 40 IPOs से 59,301 करोड़ रुपये जुटाए गए थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 1:42 PM
इस साल IPOs में एंकर बुक के तहत ₹45650 करोड़ का बंपर निवेश, टूट गए पुराने रिकॉर्ड
विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स ने मिलकर IPOs की एंकर बुक के तहत पिछले साल लगाई गई राशि से तीन गुना से अधिक निवेश किया है।

2024 में अब तक आए IPOs में एंकर बुक के तहत इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने जबरदस्त तरीके से निवेश किया। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) और म्यूचुअल फंड्स समेत इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने कुल मिलाकर 45,650 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। यह आंकड़ा 2021 के 42,558 करोड़ रुपये के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने IPO बाजार को स्थिर करने, निवेशकों का विश्वास बढ़ाने और कंपनियों और रिटेल इनवेस्टर्स के बीच की खाई को पाटने के लिए 2009 में एंकर निवेशकों की शुरुआत की। ये इंस्टीट्यूशनील इनवेस्टर्स विश्वसनीयता प्रदान करने, मांग को बढ़ाने और IPO प्रक्रिया में विश्वास को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत में ही बड़ी मात्रा में निवेश करते हैं।

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, चालू वर्ष में एंकर बुक के तहत IPO में FII का निवेश 25,300 करोड़ रुपये रहा। 2021 में उनका निवेश 29,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था। म्यूचुअल फंड्स ने 2024 में IPOs में एंकर बुक के तहत अब तक 20,351 करोड़ रुपये लगाए हैं, जो कि एक ऐतिहासिक हाई है। पिछले साल की तुलना में म्यूचुअल फंड्स का निवेश 3 गुना से अधिक रहा। IPOs में एंकर बुक में म्यूचुअल फंड्स के लिए पिछला रिकॉर्ड 2021 में 13,528 करोड़ रुपये था।

इस बार विदेशी निवेशकों से पीछे रह गए MFs

सब समाचार

+ और भी पढ़ें