पिछले साल की सुस्ती के बाद शेयर बाजार में इस साल IPO की बहार है। पिछले कुछ महीनों में बाजार में गतिविधियां तेज हुई हैं और इसके बाद कई पब्लिक ऑफर आए हैं। इस कैलेंडर ईयर की शुरुआत से अब तक प्राइमरी मार्केट में 10 IPO देखने को मिल चुके हैं। सेकेंडरी मार्केट (NSE, BSE वगैरह) में तेजी भी इसकी अहम वजह है। IPO को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2023 में लिस्टेड 12 में से 9 स्टॉक की एंट्री नेट गेन के साथ हुई। इस साल IPO आने का सिलसिला मार्च में तेज हुआ।