Get App

क्या बाजार में पूरे साल जारी रहेगी IPO की बहार, जानें मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

पिछले साल की सुस्ती के बाद शेयर बाजार में इस साल IPO की बहार है। पिछले कुछ महीनों में बाजार में गतिविधियां तेज हुई हैं और इसके बाद कई पब्लिक ऑफर आए हैं। इस कैलेंडर ईयर की शुरुआत से अब तक प्राइमरी मार्केट में 10 IPO देखने को मिल चुके हैं। मार्केट रेगुलेटर सेबी से तकरीबन 18 और IPO की मंजूरी मिल चुकी है और इनके जरिये 22,100 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 8:13 PM
क्या बाजार में पूरे साल जारी रहेगी IPO की बहार, जानें मार्केट एक्सपर्ट्स की राय
शेयर बाजार सूचकांकों में तेजी रहने से नए इश्यू में भी इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ती है।

पिछले साल की सुस्ती के बाद शेयर बाजार में इस साल IPO की बहार है। पिछले कुछ महीनों में बाजार में गतिविधियां तेज हुई हैं और इसके बाद कई पब्लिक ऑफर आए हैं। इस कैलेंडर ईयर की शुरुआत से अब तक प्राइमरी मार्केट में 10 IPO देखने को मिल चुके हैं। सेकेंडरी मार्केट (NSE, BSE वगैरह) में तेजी भी इसकी अहम वजह है। IPO को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2023 में लिस्टेड 12 में से 9 स्टॉक की एंट्री नेट गेन के साथ हुई। इस साल IPO आने का सिलसिला मार्च में तेज हुआ।

हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं होती। मार्केट रेगुलेटर सेबी से तकरीबन 18 IPO की मंजूरी मिल चुकी है और इनके जरिये 22,100 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। इन IPO की मंजूरी इसी साल खत्म हो जाएगा, लिहाजा इन पर जल्द कुछ करने का दबाव है।

शेयर बाजार सूचकांकों में तेजी रहने से नए इश्यू में भी इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में IPO की बाढ़ आने की यही मुख्य वजह है। इनफ्लेशन के मोर्चे पर थोड़ी राहत, ब्याज दरों में ठहराव और बेहतर इकनॉमिक ग्रोथ की संभावना जैसी खबरों ने बाजार का हौसला बढ़ाया है। मार्च से शेयर बाजार में बुल रन है और सूचकांक हर कुछ दिनों पर नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।

Adani Group के 10 में 6 शेयरों में तेजी, 4 स्टॉक लुढ़के, NDTV ने 2.35% की लगाई छलांग

PRIME डेटाबेस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव हल्दिया (Pranav Haldea) का मानना है कि सेकेंडरी मार्केट में तेजी का असर प्राइमरी मार्केट पर भी होता है। उनका यह भी कहना था कि 2023 में आने वाले ज्यादातर IPO छोटे साइज के हैं। मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) को छोड़कर सभी IPO 1,000 करोड़ रुपये से कम के हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें