Credit Cards

Ixigo IPO 10 जून से, कंपनी को भरोसा- छोटे शहर लिखेंगे ट्रैवल इंडस्ट्री में ग्रोथ की नई कहानी

Ixigo IPO details: IPO में 120 करोड़ रुपये के 1.29 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और 620.10 करोड़ रुपये के 6.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी को 2007 में लॉन्च किया गया

अपडेटेड Jun 06, 2024 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
इक्सिगो अपने एयर बिजनेस को बढ़ाने के लिए IPO से मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

Ixigo IPO: ट्रैवल टेक्नोलॉजी फर्म Ixigo की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology का IPO 10 जून को खुलने वाला है। इसमें 12 जून तक पैसा लगाया जा सकेगा। एंकर निवेशक 7 जून को बोली लगा सकेंगे। इक्सिगो, 'भारत' स्टोरी पर बड़ा दांव लगा रही है। उसे उम्मीद है कि टियर I, टियर II मार्केट से आने वाले यात्री, ट्रैवल इंडस्ट्रीज खासकर हवाई क्षेत्र में वृद्धि को बढ़ावा देंगे। इसलिए इक्सिगो अपने एयर बिजनेस को बढ़ाने के लिए IPO से मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल-दिसंबर में कंपनी का फ्लाइट टिकटिंग रेवेन्यू बढ़कर 53 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 37.48 करोड़ रुपये था। इक्सिगो के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और समूह के सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, "फ्लाइट लेने वाले नए लोग वे हैं, जो ट्रेनों में थर्ड, सेकंड एसी में यात्रा करते हैं। ये लोग एयर सेगमेंट में वृद्धि ला रहे हैं।"

घट रहा है दो टियर I शहरों के बीच ट्रैवल का शेयर


कंपनी का कहना है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दो टियर I शहरों के बीच ट्रैवल का शेयर लगातार कम हो रहा है। यह वित्त वर्ष 2017 से वित्त वर्ष 2022 के दौरान टियर I से टियर II और टियर II से टियर II/III के बीच शिफ्ट हो गया। एएआई एयर ट्रैफिक डेटा के अनुसार, वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2022 के दौरान हवाई क्षेत्र में, दो टियर I शहरों के बीच यातायात कुल हवाई यातायात का लगभग 33 प्रतिशत है। दूसरी ओर, टियर I से टियर II या टियर III शहरों के बीच यातायात पूरे हवाई यातायात का 56 प्रतिशत है।

पहले ही दिन पैसे डबल, देश-विदेश में फैला है कारोबार, अब हुई शेयरों की धांसू लिस्टिंग

रेल से हवाई यात्रा की ओर शिफ्ट हो रहे कई भारतीय

इक्सिगो के मुताबिक, नॉन-टियर I हवाई यात्री टियर I हवाई यात्रियों से आगे निकल रहे हैं और कई भारतीय, रेल से हवाई यात्रा की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। इसके कारणों में हवाई यात्रा बजट में फिट हो सकना; एयरपोर्ट्स, सेकंडरी एयरपोर्ट्स के निर्माण में निवेश और फ्लाइट स्लॉट्स में बढ़ोतरी शामिल हैं।

मेट्रो और नॉन-मेट्रो रूट्स के बीच यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या, कुल हवाई यातायात का 65 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2022 में नॉन-मेट्रो हवाई अड्डों से यातायात, कुल घरेलू यातायात का 37.13 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 में 35.58 प्रतिशत था। कंपनी ने कहा कि टियर II, टियर III और टियर IV शहरों से कई फर्स्ट टाइम बुकिंग हुई हैं।

Ixigo IPO का प्राइस बैंड

IPO के जरिए Ixigo 740.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 जून को हो सकती है। IPO के लिए प्राइस बैंड ₹88 से ₹93 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 161 शेयर है। Axis Capital Limited, Dam Capital Advisors Ltd और Jm Financial Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि Link Intime India Private Ltd रजिस्ट्रार है।

आईपीओ में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी को 2007 में लॉन्च किया गया।

Associated Coaters IPO Listing: 17% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, खुदरा निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे

OFS में कौन बेच रहा शेयर

IPO में 120 करोड़ रुपये के 1.29 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और 620.10 करोड़ रुपये के 6.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। Ixigo के जो शेयरधारक OFS के जरिए अपने शेयर बेचेंगे, उनमें सैफ पार्टनर्स इंडिया IV, पीक XV पार्टनर्स इनवेस्टमेंट V, आलोक बाजपेयी, रजनीश कुमार, माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स, प्लासिड होल्डिंग्स, कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप और मैडिसन इंडिया कैपिटल HC शामिल हैं। सैफ पार्टनर्स और पीक XV के पास कंपनी की क्रमशः 23.37 प्रतिशत और 15.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है और ये दोनों कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।