JSW Cement IPO: JSW सीमेंट को अपने 4,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए आखिरकार कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। SEBI ने 6 जनवरी को JSW सीमेंट के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया। SEBI ने सितंबर 2024 से JSW सीमेंट के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन जारी करने को होल्ड पर रखा था। SEBI के ऑब्जर्वेशन लेटर का मतलब है IPO के लिए अप्रूवल। नवंबर 2024 में JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने CNBC-TV18 को बताया था कि JSW सीमेंट का लक्ष्य जनवरी 2025 में 4,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करना है।
