KFin Technologies IPO: केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) ने अपने आईपीओ के खुलने के पहले 16 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 675 करोड़ रुपये जुटाए है। बता दें कि KFin Technologies एक टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल सर्विसेस प्लेटफॉर्म है। आईपीओ के पहले कल 16 दिसंबर को एक दिन के लिए इसका एंकर बुक ओपन था। कंपनी ने बीएसई को दी गई जानकारी में बताया है कि मर्चेंट बैंकरों की सलाह के बाद कंपनी ने एंकर निवेशकों 366 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दर पर 1.84 करोड़ शेयर आवंटित करने का निर्णय लिया है।