Get App

Kross IPO Subscription: अंतिम दिन तक 16.69 गुना सब्सक्राइब, चेक करें सभी कैटेगरी का अपडेट

Kross IPO Subscription status last day: कंपनी आईपीओ से होने वाली आय में से 70 करोड़ रुपये मशीनरी और इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए और 30 करोड़ रुपये आगे की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए खर्च करेगी। इसके अलावा, 90 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 6:10 PM
Kross IPO Subscription: अंतिम दिन तक 16.69 गुना सब्सक्राइब, चेक करें सभी कैटेगरी का अपडेट
Kross IPO: ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों को मजबूत रिस्पॉन्स मिला है।

Kross IPO: ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों को मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। अंतिम दिन तक यह इश्यू 16.69 गुना सब्सक्राइब हो गया है। आईपीओ को कुल 25.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 1.53 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशक 228-240 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर को BSE और NSE पर होगी।

Kross IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 23.32 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 22.20 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 10.53 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें