Kross IPO: ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों को मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। अंतिम दिन तक यह इश्यू 16.69 गुना सब्सक्राइब हो गया है। आईपीओ को कुल 25.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 1.53 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशक 228-240 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर को BSE और NSE पर होगी।
