Get App

Lalithaa Jewellery IPO: दक्षिण भारत की गहने बेचने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, जुटाएगी ₹1700 करोड़

Lalithaa Jewellery IPO: दक्षिण भारत की ललिता ज्वेलरी मार्ट अपना ₹1700 करोड़ का IPO लाने जा रही है। यह कंपनी तेज रफ्तार से बढ़ रही है और इसका मुकाबला टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स जैसी कंपनियों से होगा। जानिए आईपीओ की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 8:50 PM
Lalithaa Jewellery IPO: दक्षिण भारत की गहने बेचने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, जुटाएगी ₹1700 करोड़
ललिता ज्वेलरी के दक्षिण भारत में 56 स्टोर हैं।

Lalithaa Jewellery IPO: तमिलनाडु स्थित मशहूर ज्वेलरी रिटेलर- ललिता ज्वेलरी मार्ट (Lalithaa Jewellery Mart) ने अपना IPO लाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने 6 जून को सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है।

₹1700 करोड़ का होगा IPO

ललिता ज्वेलरी मार्ट के IPO में फ्रेश इक्विटी और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों शामिल होंगे। कंपनी ₹1,200 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं, प्रमोटर किरण कुमार जैन ₹500 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में बेचेंगे।

टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स से मुकाबला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें