Sula Vineyards IPO: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ अगले हफ्ते 12-14 दिसंबर के बीच खुलेगा। पहली बार कोई वाइन कंपनी देश में लिस्ट होने की तैयारी में है, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स खासे उत्साहित हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि वाइन सेग्मेंट में ग्रोथ की काफी गुंजाइश है क्योंकि देश में एल्कोहॉल की खपत में इसकी महज एक फीसदी हिस्सेदारी है और भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एल्कोहॉलिक मार्केट है। सुला की घरेलू वाइन मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 34 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।