Get App

Sula Vineyards IPO: अगले हफ्ते खुलेगा सुला का आईपीओ, मार्केट एक्सपर्ट्स इस कारण उत्साहित, ग्रे मार्केट में भी दिख रहा दम

Sula Vineyards IPO: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा। पहली बार कोई वाइन कंपनी देश में लिस्ट होने की तैयारी में है, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स खासे उत्साहित हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2022 पर 1:16 PM
Sula Vineyards IPO: अगले हफ्ते खुलेगा सुला का आईपीओ, मार्केट एक्सपर्ट्स इस कारण उत्साहित, ग्रे मार्केट में भी दिख रहा दम
Sula Vineyards की घरेलू वाइन मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- sula_vineyards)

Sula Vineyards IPO: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ अगले हफ्ते 12-14 दिसंबर के बीच खुलेगा। पहली बार कोई वाइन कंपनी देश में लिस्ट होने की तैयारी में है, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स खासे उत्साहित हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि वाइन सेग्मेंट में ग्रोथ की काफी गुंजाइश है क्योंकि देश में एल्कोहॉल की खपत में इसकी महज एक फीसदी हिस्सेदारी है और भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एल्कोहॉलिक मार्केट है। सुला की घरेलू वाइन मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 34 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।

Sula Vineyards IPO की डिटेल्स

सुला का 960 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते 12-14 दिसंबर के बीच खुलेगा। इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा यानी कि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है। इस आईपीओ के लिए 340-357 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 42 शेयरों का लॉट साइज फिक्स है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14994 रुपये लगाने होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 22 दिसंबर को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें