Leela Hotels IPO: लीला ब्रांड के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली श्लॉस बैंगलोर ने IPO के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का मन बनाया है। पब्लिक इश्यू 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। 23 मई को कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 1,575 करोड़ रुपये जुटाए। लीला ग्रुप की स्थापना कैप्टन सी. पी. कृष्णन नायर ने 1986 में की थी। उन्होंने अपनी पत्नी लीला के नाम पर इस समूह का नाम रखा था। अक्टूबर 2019 में फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से लीला ग्रुप ने अपने प्रमुख होटलों का मैनेजमेंट और संपत्ति कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट को करीब 3950 करोड़ रुपये में बेच दी।