LIC ने इंडिया का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया है। यह इश्यू करीब 21,000 करोड़ रुपये का है। इससे पहले पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपये का इश्यू देश का सबसे बड़ा आईपीओ था। खुलने के दूसरे दिन एलआईसी के आईपीओ के पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाने की उम्मीद है। इस इश्यू को लेकर पिछले कई हफ्तों से बाजार में हलचल है। इस इश्यू में 9 मई तक बोली लगाई जा सकती है। सवाल है कि क्या सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाली एलआई शेयरों की लिस्टिंग के बाद Sensex या Nifty 50 का हिस्सा बन पाएगी?
