Get App

LIC IPO में बोली लगाने से पहले खुद से यह सवाल आपने पूछा है?

पिछले दो हफ्ते में मार्केट 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। यूक्रेन क्राइसिस खत्म नहीं हो रहा है। इंडिया में भी इंटरेस्ट रेट बढ़ गया है। इसके बावजूद एलआईसी का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2022 पर 11:14 AM
LIC IPO में बोली लगाने से पहले खुद से यह सवाल आपने पूछा है?
इश्यू खुलने के बाद से मार्केट का सेंटिमेंट अच्छा नहीं रहा है। इसका असर ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों के प्रीमियम पर पड़ा है।

एलआईसी के आईपीओ में आज बोली लगाने का आखिरी मौका है। यह इश्यू अब तक 1.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह आईपोओ ऐसे वक्त आया है, जब स्टॉक मार्केट पर काफी प्रेशर है। पिछले दो हफ्ते में मार्केट 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। यूक्रेन क्राइसिस खत्म नहीं हो रहा है। इंडिया में भी इंटरेस्ट रेट बढ़ गया है। इसके बावजूद एलआईसी का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। आज शाम तक इसके करीब 2.5 गुना तक सब्सक्राइब हो जाने की उम्मीद है।

क्या आपने इस आईपीओ में बोली लगाने से पहले यह तय किया है कि आपका मकसद लिस्टिंग गेंस है या आप लंबी अवधि के लिए पैसे लगा रहे हैं? पहले मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा था कि यह इश्यू उन इनवेस्टर्स के लिए भी अट्रैक्टिव है, जो सिर्फ लिस्टिंग गेंस यानी फटाफट मुनाफा कमाने के लिए इसमें पैसे लगा रहे हैं। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। इश्यू खुलने के बाद से मार्केट का सेंटिमेंट अच्छा नहीं रहा है। इसका असर ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों के प्रीमियम पर पड़ा है।

यह भी पढ़ें : Reliance बनी 100 अरब डॉलर सालाना आय वाली देश की पहली कंपनी, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर निवेश राय

इश्यू के आखिरी दिन यानी सोमवार को ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर पर प्रीमियम घटकर सिर्फ 24 रुपये रह गया है। एक दिन पहले तक यह प्रीमियम 60 रुपये तक था। एक समय प्रीमियम करीब 100 रुपये पर पहुंच गया था। लेकिन, दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर इंडियन मार्केट पर भी पड़ा है। यह कहा जा सकता है कि एलआईसी का IPO खराब वक्त पर ओपन हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें