एलआईसी के आईपीओ में आज बोली लगाने का आखिरी मौका है। यह इश्यू अब तक 1.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह आईपोओ ऐसे वक्त आया है, जब स्टॉक मार्केट पर काफी प्रेशर है। पिछले दो हफ्ते में मार्केट 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। यूक्रेन क्राइसिस खत्म नहीं हो रहा है। इंडिया में भी इंटरेस्ट रेट बढ़ गया है। इसके बावजूद एलआईसी का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। आज शाम तक इसके करीब 2.5 गुना तक सब्सक्राइब हो जाने की उम्मीद है।
