Get App

LIC IPO: देश के सबसे बड़े इश्यू में निवेश करना ठीक है या बाद में पछताना होगा!

LIC IPO: पॉलिसीहोल्डर्स, रिटेल इनवेस्टर्स और कर्मचारियों को डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी वजह से निवेश ज्यादा रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2022 पर 10:16 AM
LIC IPO: देश के सबसे बड़े इश्यू में निवेश करना ठीक है या बाद में पछताना होगा!
LIC के IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपए है और यह इश्यू 6 दिन तक खुला रहेगा

LIC IPO: देश का सबसे बड़ा IPO आज खुल गया है। निवेशकों के लिए यह इश्यू 6 दिन खुला रहेगा। यह इश्यू 9 मई को बंद होगा। LIC के IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपए है। इस इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स और निवेशकों को इश्यू प्राइस पर डिस्काउंट मिल रहा है। यही वजह है कि इस इश्यू में रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी अच्छी रह सकती है।

अगर आप भी इस इश्यू में निवेश करना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कि इसे सब्सक्राइब करना सही फैसला है या नहीं।

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर एवं फंड मैनेजर मनीष सोंथालिया ने इस इश्यू को अट्रैक्टिव बताया है। उनका मानना है कि एलआईसी की जो वैल्यूएशन तय की गई है, उससे इनवेस्टर्स को लॉस होने का डर नहीं है।

सोंथालिया ने CNBC-TV18 को बताया, 'मौजूदा प्राइस पर इस इश्यू में भारी सब्सक्रिप्शन दिख सकता है। यह इश्यू इनवेस्टर्स के लिए अच्छा है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें