LIC IPO: देश का सबसे बड़ा IPO आज खुल गया है। निवेशकों के लिए यह इश्यू 6 दिन खुला रहेगा। यह इश्यू 9 मई को बंद होगा। LIC के IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपए है। इस इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स और निवेशकों को इश्यू प्राइस पर डिस्काउंट मिल रहा है। यही वजह है कि इस इश्यू में रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी अच्छी रह सकती है।