LIC के आईपीओ में बोली लगाने वाले इनवेस्टर्स के लिए खुशखबरी है। LIC का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। यह इश्यू बुधवार (4 मई) को खुला था। दूसरे दिन यानी गुरुवार को यह पूरी तरह सब्सक्राइब होने के करीब पहुंच गया। पहले दिन शाम तक यह सिर्फ 67 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। देश का यह सबसे बड़ा आईपीओ न सिर्फ एलआईसी के लिए बहुत अहम था बल्कि यह सरकार के लिए भी प्रेस्टिज का इश्यू बन गया था।
