Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer का आईपीओ 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। Cello World के बाद इस हफ्ते अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने वाली यह दूसरी कंपनी बनने जा रही है। निवेशकों के पास इसमें 2 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 30 अक्टूबर को खुलने वाला है। इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह कंपनी Mamaearth, द डर्मा कंपनी, एक्वालॉजिका, डॉ. शेथ्स, Ayuga और BBLUNT सहित कई कंज्यूमर ब्रांड संचालित करती है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 1701 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।