Get App

Mamata Machinery IPO: क्या सीधे डबल हो जाएगा निवेशकों का पैसा? जानिए लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट्स की राय

Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी के आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। आज 26 दिसंबर को यानी लिस्टिंग से एक दिन पहले यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में यह इश्यू 245 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 488 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 8:55 PM
Mamata Machinery IPO: क्या सीधे डबल हो जाएगा निवेशकों का पैसा? जानिए लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट्स की राय
Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होने वाली है।

Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और यह कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब हो गया। यह इश्यू 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक खुला था। हेल्दी सब्सक्रिप्शन के साथ ही ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 179 करोड़ रुपये है। इसके लिए ₹230-₹243 का प्राइस बैंड तय किया गया था।

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 235.88 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 274.38 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 138.08 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Mamata Machinery IPO का ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज

ममता मशीनरी के आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। आज 26 दिसंबर को यानी लिस्टिंग से एक दिन पहले यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में यह इश्यू 245 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 488 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 100.82 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा सीधे डबल हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें