Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और यह कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब हो गया। यह इश्यू 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक खुला था। हेल्दी सब्सक्रिप्शन के साथ ही ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 179 करोड़ रुपये है। इसके लिए ₹230-₹243 का प्राइस बैंड तय किया गया था।