Meesho IPO: एनसीएलटी ने ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो को अपना मुख्यालय अमेरिका के डेललेयर से भारत लाने की मंजूरी दे दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में इसका खुलासा हुआ है। इस मंजूरी के साथ ही मीशो के आईपीओ प्रोसेस का एक बड़ा हिस्सा पूरा हो गया है। अब जबकि मीशो को अपनी अमेरिकी इकाई से अलग होने की मंजूरी मिल गई है तो यह भारतीय फर्म के साथ विलय के लिए आगे बढ़ेगी और भारतीय होने की प्रक्रिया को पूरा करेगी। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो मीशो बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करेगी। मनीकंट्रोल ने मार्च में ही खुलासा किया था कि मीशो करीब $1 हजार करोड़ के वैल्यूएशन पर करीब $100 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में है।