Get App

MobiKwik IPO: आज 16 दिसंबर को अलॉटमेंट; आपको शेयर मिले या नहीं, ऐसे करें चेक

MobiKwik ने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है। इनमें कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए 150 करोड़ रुपये, पेमेंट सर्विसेज के विस्तार के लिए 135 करोड़ रुपये; एआई, मशीन लर्निंग और टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 107 करोड़ रुपये और पेमेंट डिवाइसेज पर पूंजीगत व्यय के लिए 70.2 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 11:43 AM
MobiKwik IPO: आज 16 दिसंबर को अलॉटमेंट; आपको शेयर मिले या नहीं, ऐसे करें चेक
IPO से पहले MobiKwik ने एंकर इनवेस्टर्स से 257.40 करोड़ रुपये जुटाए।

One MobiKwik Systems IPO: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (मोबिक्विक) के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह ओवरऑल 125.69 गुना भरा। 572 करोड़ रुपये के इश्यू के 13 दिसंबर को क्लोज होने के बाद आज, 16 दिसंबर को अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है। जिन लोगों ने MobiKwik IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Link Intime और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...

Link Intime से कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से IPO का नाम One Mobikwik Systems या Mobikwik सिलेक्ट करें।
  • अब 'सिलेक्शन टाइप' ड्रॉप डाउन में एप्लीकेशन नंबर, DP क्लाइंट ID, PAN, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक सिलेक्ट कर डिटेल एंटर करें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें