One MobiKwik Systems IPO: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (मोबिक्विक) के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह ओवरऑल 125.69 गुना भरा। 572 करोड़ रुपये के इश्यू के 13 दिसंबर को क्लोज होने के बाद आज, 16 दिसंबर को अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है। जिन लोगों ने MobiKwik IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Link Intime और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...
