Get App

MobiKwik IPO: शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद क्या दमदार होगी लिस्टिंग? एक्सपर्ट्स की ये है राय

MobiKwik IPO: ग्रे मार्केट में मोबिक्विक के आईपीओ का जलवा बरकरार है। लिस्टिंग से एक दिन पहले यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 439 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 57.35 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 6:05 PM
MobiKwik IPO: शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद क्या दमदार होगी लिस्टिंग? एक्सपर्ट्स की ये है राय
MobiKwik IPO: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होने वाली है।

MobiKwik IPO: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है और यह कुल 119.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद अब एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इसके शेयरों की दमदार लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट से भी इस आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि 572 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

MobiKwik IPO: कितना हो सकता है मुनाफा?

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट अभिषेक पंड्या ने कहा कि इस इश्यू में निवेशकों की काफी दिलचस्पी दिखाई है और 18 दिसंबर 2024 को इसकी मजबूत शुरुआत होने की उम्मीद है, जो संभावित रूप से अपर प्राइस बैंड से 59 फीसदी अधिक प्रीमियम पर होगा। कंपनी वॉलेट यूजर्स की रजिस्टर्ड नंबर के मामले में तीसरे स्थान पर रही, जो FY24 तक बढ़कर 135.41 मिलियन यूजर हो गई है।

उन्होंने कहा, "FY24 में कंपनी EBITDA और PAT लेवल पर प्रॉफिटेबल हो गई। इसके अलावा, कंपनी का पेमेंट GMV 45.9% की वार्षिक दर से बढ़ा, और MobiKwik ZIP GMV (डिस्ट्रीब्यूशन) FY22 और FY24 के बीच 112.2% की वार्षिक दर से बढ़ा। इसलिए, कंपनी की मजबूत बाजार उपस्थिति, बेहतर वित्तीय प्रदर्शन और इंडस्ट्री की अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए हम अनुशंसा करते हैं कि जिन निवेशकों को शेयर आवंटित हुए हैं, वे मध्यम से लंबी अवधि तक इसे होल्ड करें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें