Mobikwik IPO: डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने एंकर बुक के जरिए 257.4 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम आईपीओ खुलने से एक दिन पहले पहले आज 10 दिसंबर को जुटाई है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 572 करोड़ रुपये जुटाने का है। मॉर्गन स्टेनली, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल जैसे लीडिंग इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया है।
