Get App

Neelkanth Realtors ने SEBI के पास दाखिल किए IPO कागजात, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Neelkanth Realtors IPO: नए इश्यू से प्राप्त 67.83 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ठाणे में कमर्शियल प्रोजेक्ट - नीलकंठ प्लाजा - के विकास के लिए किया जाएगा। शेष आईपीओ फंड का उपयोग कर्ज चुकाने (NCD) और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 9:58 PM
Neelkanth Realtors ने SEBI के पास दाखिल किए IPO कागजात, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
Neelkanth Realtors IPO: भीमज्यानी ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी नीलकंठ रियलटर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Neelkanth Realtors IPO: भीमज्यानी ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी नीलकंठ रियलटर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। कंपनी अपने प्रोजेक्ट नीलकंठ प्लाजा के डेवलपमेंट के लिए फंड जुटाने की योजना बना रही है। यह प्रोजेक्ट ठाणे, महाराष्ट्र में स्थित है। आईपीओ के तहत नीलकंठ रियलटर्स 1.35 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Neelkanth Realtors का कारोबार

नीलकंठ रियलटर्स मुंबई के पूर्वी उपनगरों और मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR) में ठाणे शहर में केंद्रित एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है। कंपनी के पास 15.68 लाख वर्ग फीट के डेवलपेबल एरिया के साथ 39 प्रोजेक्ट्स हैं, जबकि इसके पास 1.11 लाख RERA कार्पेट एरिया के साथ तीन चालू प्रोजेक्ट्स और 3.75 लाख वर्ग फीट के अनुमानित RERA कार्पेट एरिया के साथ चार अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं।

Neelkanth Realtors कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें