Credit Cards

Nephro Care India ला रही IPO, ₹35-40 करोड़ जुटाने की करेगी कोशिश

Nephro Care India IPO: पब्लिक इश्यू को अगले महीने NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी है और इसके लिए एक्सचेंज की मंजूरी ली जानी है। आईपीओ में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 45.84 लाख नये इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों के दौरान 19.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

अपडेटेड May 25, 2024 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
Nephro Care India IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60-65 प्रतिशत रह जाएगी।

Nephro Care India IPO: किडनी की देखभाल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड आईपीओ के जरिए 35-40 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई गई राशि में से अधिकांश का इस्तेमाल कोलकाता के पास अत्याधुनिक अस्पताल पूरा करने के लिए किया जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नेफ्रो केयर इंडिया के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा कि आईपीओ में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 45.84 लाख नये इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

सेनगुप्ता ने कहा कि आईपीओ को अगले महीने NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी है और इसके लिए एक्सचेंज की मंजूरी ली जानी है। उन्होंने कहा कि आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60-65 प्रतिशत रह जाएगी।

मध्यमग्राम में नए मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 1 जुलाई को


सेनगुप्ता के मुताबिक, कोलकाता के पास मध्यमग्राम में 100 बिस्तरों वाले मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर किया जाएगा। कोलकाता स्थित नेफ्रो केयर इंडिया की आगामी मेडिकल फैसिलिटी 36 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है, जिसमें लगभग 10 करोड़ रुपये की इंटर्नल फंडिंग भी शामिल है।

नेफ्रो केयर इंडिया की वित्तीय स्थिति

2014 में शुरू हुई नेफ्रो केयर इंडिया ने पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदा तीन फैसिलिटी के अलावा पूर्वी भारत में तीन और किडनी केयर यूनिट्स खोलने की भी योजना बनाई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों के दौरान 19.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। एक साल पहले इसी अवधि में रेवेन्यू 17.09 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1.94 करोड़ रुपये था।

Vilas Transcore IPO: 27 मई को खुलेगा ₹95.26 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।