Credit Cards

Vilas Transcore IPO: 27 मई को खुलेगा ₹95.26 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट

Vilas Transcore IPO Details: पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत ​हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.97% है। आईपीओ के बाद यह घटकर 73.01% रह जाएगी। Vilas Transcore IPO में केवल 64.8 लाख नए शेयर जारी होंगे

अपडेटेड May 25, 2024 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जून को होगी।

Vilas Transcore IPO: विलास ट्रांसकोर का पब्लिक इश्यू 27 मई को खुलने जा रहा है। इसके लिए 139-147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक 29 मई तक 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंकर निवेशकों की ओर से 24 मई को बोली लगाई गई और 27.12 करोड़ रुपये हासिल हुए। कंपनी का इरादा 95.26 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जून को होगी।

Vilas Transcore IPO में केवल 64.8 लाख नए शेयर जारी होंगे। इश्यू के लिए हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है। विलास ट्रांसकोर आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है। IPO खुलने से पहले ही Vilas Transcore के शेयर ग्रे मार्केट में अपर प्राइस बैंड 147 रुपये से 45 रुपये 30.61% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

क्या करती है कंपनी


विलास ट्रांसकोर लिमिटेड की शुरुआत 2006 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन कंपोनेंट का निर्माण और भारत और विदेश में ट्रांसफॉर्मर और अन्य बिजली उपकरण निर्माताओं को आपूर्ति करती है। कंपनी विभिन्न इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन प्रोडक्ट्स का उत्पादन और आपूर्ति करती है, जिनमें पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स में इस्तेमाल किए जाने वाले CRGO कोर और कॉइल शामिल हैं।

Nephro Care India ला रही IPO, ₹35-40 करोड़ जुटाने की करेगी कोशिश

Vilas Transcore IPO का रिजर्व हिस्सा

IPO में 50 प्रतिशत ​हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी के प्रमोटर नीलेश जीतूभाई पटेल और नताशा जीतूभाई पटेल हैं। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.97% है। आईपीओ के बाद यह घटकर 73.01% रह जाएगी।

Vilas Transcore की वित्तीय स्थिति

अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 238.29 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 16.79 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12.89 प्रतिशत बढ़कर 20.22 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रेवेन्यू 21.09 प्रतिशत बढ़कर 284.78 करोड़ रुपये था।

Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर लाएगी भारत का सबसे बड़ा IPO? कोटक और मॉर्गन स्टैनली को बनाया एडवाइजर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।