हाई-एंड कंप्यूटिंग समाधान प्रदाता कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया (Netweb Technologies India) ने 14 जुलाई को अगले हफ्ते अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (initial public offering (IPO) लॉन्च से पहले एंकर निवेशकों से 189.01 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को दायर की गई अपनी फाइलिंग में कहा कि उसने 25 एंकर निवेशकों को 500 रुपये प्रति शेयर, अपर प्राइस बैंड पर 37.80 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। कंपनी अपना आईपीओ इसी सोमवार 17 जुलाई को पेश करेगी। इसकी आखिरी तारीख 19 जुलाई रखी गई है।
