Get App

Netweb Technologies ने आईपीओ से पहले एंकर बुक के जरिए जुटाये 189 करोड़ रुपये

Netweb Technologies India ने 14 जुलाई को अगले हफ्ते अपने IPO लॉन्च से पहले एंकर निवेशकों से 189.01 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। कंपनी ने कहा कि उसने 25 एंकर निवेशकों को 500 रुपये प्रति शेयर, अपर प्राइस बैंड पर 37.80 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 15, 2023 पर 11:40 AM
Netweb Technologies ने आईपीओ से पहले एंकर बुक के जरिए जुटाये 189 करोड़ रुपये
Netweb Technologies India 17 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए अपना पहला IPO 475-500 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खोलेगी। यह ऑफर 19 जुलाई को बंद होगा

हाई-एंड कंप्यूटिंग समाधान प्रदाता कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया (Netweb Technologies India) ने 14 जुलाई को अगले हफ्ते अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (initial public offering (IPO) लॉन्च से पहले एंकर निवेशकों से 189.01 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को दायर की गई अपनी फाइलिंग में कहा कि उसने 25 एंकर निवेशकों को 500 रुपये प्रति शेयर, अपर प्राइस बैंड पर 37.80 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। कंपनी अपना आईपीओ इसी सोमवार 17 जुलाई को पेश करेगी। इसकी आखिरी तारीख 19 जुलाई रखी गई है।

नोमुरा फंड्स, गोल्डमैन सैक्स फंड्स, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया फंड, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, एक्सिस म्यूचुअल फंड और व्हाइटओक कैपिटल उन निवेशकों में से हैं, जिन्होंने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया है।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया 17 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए अपना पहला सार्वजनिक निर्गम 475-500 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खोलेगी। यह ऑफर 19 जुलाई को बंद हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें