IPO News: आईपीओ निवेशकों के लिए खुशखबरी है। उन्हें दो और कंपनियों में निवेश का मौका मिल सकता है। रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की एसेट मैनेजमेंट फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) के निवेश वाली कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) और दक्षिण भारत की एक दिग्गज ज्वैलरी ब्रांड वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स (Vaibhav Gems N' Jewellers) को आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। दोनों ही कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के बीच बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराये थे। SEBI ने जो जानकारी मुहैया की है, उसके मुताबिक इन कंपनियों को 28 नवंबर से 2 दिसंबर के दौरान आईपीओ के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर मिल गया था। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी के ऑब्जर्वेशन लेटर की जरूरत होती है। दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
Concord Biotech के बारे में डिटेल्स
सेबी के पास दाखिल मसौदे के मुताबिक कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। प्राइवेट इक्विटी फर्म क्वाडरिया कैपिटल की कंपनी हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स इस आईपीओ के जरिए कॉनकॉर्ड बायोटेक के 2,09,25,652 शेयरों की बिक्री करेगी। अहमदाबाद की बॉयोफार्मा फर्म 56 ब्रांड की 65 प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। इसमें 22 एपीआई और 43 फॉर्म्यूलेशंस हैं। इसके अलावा कंपनी ने कुछ देशों में 120 ड्रग मास्टर फाइल्स के लिए आवेदन किया हुआ है।
Vaibhav Gems N' Jewellers के बारे में डिटेल्स
वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स आईपीओ के जरिए 210 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी करेगी। इसके अलावा ओएफएस विंडो के तहत इसकी प्रमोटर कंपनी ग्रांधी भारत मल्लिका रत्न कुमारी 43 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। वैभव जेम्स नए शेयरों के जरिए जुटाए गए 12 करोड़ रुपये से आठ नए शोरूम खोलेगी। इसके अलावा 160 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 के लिए इंवेंटरी खरीदेगी। शेष पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा। विशाखापत्तनम की यह कंपनी सोने, हीरे, प्लैटिनम और चांदी के गहने बेचतती है। इसकी एक ब्रांड विशेष (Visesha) सोने और हीरे के प्रीमियम ज्वैलरी ऑफर करती है।