Multibagger Stock: ब्रोकरेज फर्मों ने सबसे अधिक भरोसा ब्रिटानिया (Britannia) पर दिखाया। नवंबर की ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक एनालिस्ट्स ने सबसे अधिक ब्रिटानिया को अपग्रेड किया। इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है और यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। आज 6 दिसंबर को ब्रिटानिया के शेयर 4,451.45 रुपये (Britannia Share Price) पर पहुंच गए जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। एनालिस्ट्स ने इसकी रेटिंग को सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे के आधार पर अपग्रेड किया और 27 एनालिस्ट्स ने इसे बॉय कॉल दी, 12 ने होल्ड, 3 ने सेल कॉल। सितंबर में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 15 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई। वाडिया ग्रुप की बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया ने लांग टर्म में निवेशकों को महज साढ़े तीस हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है ब्रिटानिया
ब्रिटानिया के शेयर 22 मार्च 1996 को 13.47 रुपये के भाव (Britannia Share Price) पर थे जो अब तक करीब 80 गुना बढ़कर 4451.45 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि उस समय ब्रिटानिया में लगाए हुए महज 30500 रुपये अब तक 1 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। लांग टर्म ही नहीं, कम टाइम फ्रेम में भी इसने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है। 8 मार्च 2022 को यह 3050 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। इसके बाद खरीदारी बढ़ी और महज नौ महीने में ही इसने निवेशकों की पूंजी करीब 46 फीसदी बढ़ा दी।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म बोनांजा के मुताबिक डेली चार्ट में ब्रिटानिया हायर हाई और हायर लो बना रहा है जिससे पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। वीकली चार्ट पर भी बुलिश रूझान दिख रहा है। बोनांजा के मुताबिक यह शेयर वीकली और डेली टाइम फ्रेम में 21,50 और 100 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है जो शॉर्ट से लेकर मीडियम टर्म में पॉजिटिव है। इसके आधार पर एनालिस्ट्स ने इसमें 4700 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है।
लगातार 38 तिमाही बढ़ा Britannia का कारोबार
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया (Britannia) का जुलाई-सितंबर 2022 में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ गया। कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में 490 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो एनालिस्ट्स के अनुमान से अधिक रहा। एनालिस्ट्स ने 451 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। कंपनी का कारोबार लगातार 38 तिमाहियों में बढ़ा है और मार्केट शेयर 15 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।