Sula Vineyards IPO: पहली बार वाइन कंपनी के लिस्ट होने की तैयारी, पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा इश्यू

Sula Vineyards IPO: वाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है

अपडेटेड Dec 06, 2022 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
अगर Sula Vineyards का आईपीओ आता है तो वाइन बनाने वाली देश की किसी कंपनी का पहला पब्लिक इश्यू होगा।

Sula Vineyards IPO: वाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 12-14 दिसंबर को बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 9 दिसंबर को खुलेगा। जानकारी के मुताबिक सुला विनेयार्ड्स का आईपीओ 950-1000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर जारी करने की योजना नहीं है यानी कि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू होगा।

Indian Oil के साथ एक सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, Ion Exchange के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Sula Vineyards की कोई लिस्टेड पियर्स नहीं


अगर Sula Vineyards का आईपीओ आता है तो वाइन बनाने वाली देश की किसी कंपनी का पहला पब्लिक इश्यू होगा। हालांकि अनलिस्टेड मार्केट में फ्रेटली (Fratelli) और ग्रोवर जैम्पा (Grover Zampa) सुला विनेयार्ड्स की पियर्स है। सुला विनेयार्ड्स का पब्लिक इश्यू खुलने वाला है और ऑफिसर्स च्वाइस (Officers Choice) व्हिस्की बनाने वाली Allied Blenders & Distillers एक और अल्कोहॉल कंपनी है जिसने सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया है। अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ अगले कुछ महीनों में खुल सकता है।

IPO News: भविष्य की तकनीक में लगाएं पैसे, 13 दिसंबर को खुलेगा ड्रोन स्टार्टअप का आईपीओ, चेक करें इश्यू की डिटेल्स

कंपनी के बारे में डिटेल्स

सुला नासिक की कंपनी है। इसके नासिक और बेंगलुरू में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। जनवरी तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसकी उत्पादन क्षमता 1.3 करोड़ लीटर वाइन बनाने की है जिसमें से 1.1 करोड़ लीटर नासिक में तैयार होता है। घरेलू वाइन मार्केट में इसकी दमदार मौजूदगी है।

वाइन के अलावा सुला को दो वाइन रिजॉर्ट्स- बियांड सुला और द सोर्स ऐट सुला, के जरिए भी रेवेन्यू हासिल होता है। इसके अलावा कंपनी ने इंटरनेशनल ब्रांड्स Grand Noir, Hardys, Beluga Vodka इत्यादि के साथ विदेशी वाइन की देश में बिक्री के लिए डीलरशिप एग्रीमेंट किया हुआ है। कंपनी के वाइन सेग्मेंट का 50 फीसदी रेवेन्यू महाराष्ट्र और कर्नाटक से आता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Dec 06, 2022 1:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।