Niva Bupa Health Insurance IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 2,200 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी में ब्रिटिश यूनाइटेड प्रोविडेंट फंड (बूपा) के पास मेजॉरिटी स्टेक है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में ट्रू नॉर्थ का भी पैसा लगा हुआ है।
OFS में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई की ओर से 320 करोड़ रुपये तक के शेयरों और फेटल टोन एलएलपी की ओर से 1,880 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। वर्तमान में, बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स के पास कंपनी में 62.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि फेटल टोन एलएलपी के पास 27.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, कोटक इनवेस्टमेंट कैपिटल, एक्सिस कैपिटल और HDFC Bank इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
कैसे होगा IPO की आय का इस्तेमाल
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का कहना है कि नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाली आय में से 625 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सॉल्वेंसी स्तरों को मजबूत करने के लिए कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य भारत का पसंदीदा हेल्थ इश्योरेंस प्लेटफॉर्म बनना है। 31 मार्च, 2024 तक कंपनी के 1.47 करोड़ से ज्यादा एक्टिव बीमित व्यक्ति थे। इसने 31 मार्च 2024 तक अस्पतालों की संख्या बढ़ाकर 10,460 तक कर ली, जो 31 मार्च 2022 तक 8,562 थी।
FY24 में कितनी आय और मुनाफा
वित्त वर्ष के लिए कुल आय, एक साल पहले के 2859.24 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 4118.63 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ 81.85 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1.25 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को हासिल प्रीमियम 3811.25 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2662.75 करोड़ रुपये था।