NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के 4,011.16 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह पब्लिक इश्यू 1 अगस्त, शुक्रवार को बंद हुआ और इसे कुल 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित इश्यू था। इसमें NSDL ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये तय किया था।