Get App

NSDL IPO: 4 अगस्त को अलॉट होंगे शेयर, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस

NSDL IPO को 41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। निवेशकों की नजर अलॉटमेंट स्टेटस और लिस्टिंग पर हैं। जानिए NSDL IPO के शेयर कब अलॉट होंगे और क्या है अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने तरीका।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 9:45 PM
NSDL IPO: 4 अगस्त को अलॉट होंगे शेयर, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस
ग्रे मार्केट में NSDL के अनलिस्टेड शेयर करीब 920 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहे हैं।

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के 4,011.16 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह पब्लिक इश्यू 1 अगस्त, शुक्रवार को बंद हुआ और इसे कुल 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित इश्यू था। इसमें NSDL ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये तय किया था।

तीनों कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स

QIB (Qualified Institutional Buyers) श्रेणी को 103.97 गुना, NII (Non-Institutional Investors) को 34.98 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स को 7.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कुल 3.51 करोड़ शेयरों के मुकाबले इश्यू को 144.08 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें