नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) इस साल जुलाई में IPO लेकर आ सकती है। कंपनी के प्लान की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी 40 करोड़ डॉलर यानि करीब 3421.6 करोड़ रुपए का इश्यू लाने की तैयारी में है। देश की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी लिस्ट होने की तैयारी में है। कंपनी ने पिछले साल ही IPO लाने का आवेदन दायर किया था। सेबी ने अक्टूबर 2024 में ही कंपनी के आवेदन को मंजूर करके IPO लाने की इजाजत दे दी थी। अब खबर है कि कंपनी अगले महीने जुलाई में इश्यू लॉन्च कर सकती है।