Enviro Infra Engineers IPO: एनटीपीसी की ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने हुंडई मोटर के रिकॉर्ड ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के आईपीओ के बाद इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू 10 हजार करोड़ रुपये का पेश किया। हालांकि ग्रे मार्केट में इसे फीका रिस्पांस मिल रहा है और 1 फीसदी से भी कम जीएमपी है। इश्यू के अपर प्राइस बैंड से यह महज 80 पैसे यानी 0.74 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। वहीं एक और इश्यू एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का खुला है जिसकी ग्रे मार्केट में सेहत काफी तगड़ी है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से यह ₹24 यानी 16.22 फीसदी की जीएमपी पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
