फाल्गुनी नायर-प्रमोटेड FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के पहला IPO (Nykaa IPO) बिड के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को 4.82 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इश्यू सोमवार को बंद हो जाएगा। सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों से पता चलता है कि इन्वेस्टर्स ने 2.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 12.77 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई है।