Get App

Ola Electric IPO: आ रहा है भारत का पहला EV इश्यू, फाउंडर भाविश अग्रवाल बेचेंगे 4.74 करोड़ शेयर

वित्त वर्ष 2023 में Ola Electric का रेवेन्यू बढ़कर 2,630.93 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 373.42 करोड़ रुपये था। कंपनी का इरादा IPO के माध्यम से 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, BofA सिक्योरिटीज इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स और BOB कैपिटल मार्केट्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2023 पर 12:03 PM
Ola Electric IPO: आ रहा है भारत का पहला EV इश्यू, फाउंडर भाविश अग्रवाल बेचेंगे 4.74 करोड़ शेयर
Ola Electric IPO के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने IPO की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। कंपनी ने 22 दिसंबर को IPO के लिए सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सौंप दिया। ओला इलेक्ट्रिक, भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिसने IPO के लिए पेपर्स सौंपे हैं। DRHP के मुताबिक, इस इश्यू में नए शेयरों के जरिए 5,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 1,750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। OFS में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल की ओर से लगभग 4.74 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। कंपनी में बड़ा निवेशक जापान का सॉफ्टबैंक, 2.39 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेगा।

कंपनी का इरादा इस IPO के माध्यम से 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का है। DRHP की डिटेल्स के अनुसार, OFS में 10 रुपये फेस वैल्यू के 95,191,195 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। OFS में भाविश अग्रवाल और सॉफ्टबैंक के अलावा, टेमासेक, टाइगर ग्लोबल, अल्फा वेव, टेक्ने कैपिटल, Matrix पार्टनर्स जैसे Ola Electric के मौजूदा निवेशक भी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल

ओला इलेक्ट्रिक IPO में नए शेयरों को जारी करके आने वाले पैसों का इस्तेमाल इस तरह होगा...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें