इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने IPO की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। कंपनी ने 22 दिसंबर को IPO के लिए सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सौंप दिया। ओला इलेक्ट्रिक, भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिसने IPO के लिए पेपर्स सौंपे हैं। DRHP के मुताबिक, इस इश्यू में नए शेयरों के जरिए 5,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 1,750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। OFS में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल की ओर से लगभग 4.74 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। कंपनी में बड़ा निवेशक जापान का सॉफ्टबैंक, 2.39 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेगा।