Get App

Ola Electric IPO: 5500 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे जारी, यहां जानिए कंपनी का पूरा प्लान

Ola Electric IPO: दिसंबर 2021 में अपना पहला ईवी स्कूटर डिलीवर करने वाली ओला ने लगातार मजबूत रेवेन्यू दर्ज किया, हालांकि यह घाटे में चल रही है। मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,584.4 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 1,472 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2024 पर 10:37 PM
Ola Electric IPO: 5500 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे जारी, यहां जानिए कंपनी का पूरा प्लान
Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ दो अगस्त को खुलने वाला है।

Ola Electric Mobility IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ दो अगस्त को खुलने वाला है। इस आईपीओ के तहत 5500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा 29 जुलाई को की जाएगी। निवेशकों के पास 6 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 1 अगस्त को एक दिन के लिए खुलेगा।

Ola Electric IPO में भाविश अग्रवाल बेचेंगे 3.79 करोड़ शेयर

OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर भाविश अग्रवाल 3.79 करोड़ और इंडस ट्रस्ट 41.79 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, कंपनी में 21.98 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े शेयरहोल्डर एसवीएफ II ऑस्ट्रिच (DE) LLC द्वारा 2.38 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।

वर्तमान में भाविश अग्रवाल और इंडस ट्रस्ट सहित प्रमोटरों के पास बेंगलुरु स्थित कंपनी में 45.14 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 47.19 फीसदी शेयरहोल्डिंग पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है और शेष 7.67 फीसदी शेयर कर्मचारी ट्रस्टों के पास हैं। अल्फा वेव वेंचर्स II एलपी, अल्पाइन ऑपर्चुनिटी फंड VI एलपी, इंटरनेट फंड III पीटीई, मैकरिची इन्वेस्टमेंट्स पीटीई, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स III एलएलसी, टेकने प्राइवेट वेंचर्स XV, और आशना एडवाइजर्स एलएलपी अन्य शेयरधारक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें