Om Freight Forwarders IPO: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के IPO को पहले दिन ही निवेशकों का मजबूत समर्थन मिला है। बोली के पहले दिन दोपहर 3 बजे तक इस इश्यू को 87% सब्सक्रिप्शन मिला है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 79.16 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले निवेशकों ने 68.90 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदाता इस कंपनी ने सार्वजनिक सब्सक्रिप्शन खुलने से एक दिन पहले, 26 सितंबर को तीन एंकर निवेशकों से ₹15.9 करोड़ जुटाए थे।
