Oswal Pumps IPO: सोलर पावर से जुड़े प्रोडक्ट्स पम्पस और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का ₹1,387.34 करोड़ का IPO 17 जून को बंद हो रहा है। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार अपने सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह 20 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल निवेशकों ने 2.39 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) ने 22.92 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) ने 15.89 गुना सब्सक्राइब किया है। Oswal Pumps का आईपीओ 13 जून को खुला था। पहले दिन इसे 0.42 गुना और दूसरे दिन 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
