Get App

Oswal Pumps IPO: अंतिम दिन 20 गुना हो चुका है सब्सक्राइब, जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्स्पर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP?

Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹50 से ₹65 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इस IPO की लिस्टिंग 20 जून को होनी है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 3:45 PM
Oswal Pumps IPO: अंतिम दिन 20 गुना हो चुका है सब्सक्राइब, जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्स्पर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP?
कई एक्स्पर्ट्स ने ओसवाल पंप्स के आईपीओ को 'लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब' करने की रेटिंग दी है

Oswal Pumps IPO: सोलर पावर से जुड़े प्रोडक्ट्स पम्पस और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का ₹1,387.34 करोड़ का IPO 17 जून को बंद हो रहा है। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार अपने सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह 20 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल निवेशकों ने 2.39 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) ने 22.92 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) ने 15.89 गुना सब्सक्राइब किया है। Oswal Pumps का आईपीओ 13 जून को खुला था। पहले दिन इसे 0.42 गुना और दूसरे दिन 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Oswal Pumps IPO की पूरी डिटेल

प्राइस बैंड: ₹584 से ₹614 प्रति शेयर

लॉट साइज और न्यूनतम निवेश राशि: 24 शेयर, ₹14,736

आईपीओ खुलने की तिथि: 13 जून

आईपीओ बंद होने की तिथि: 17 जून

शेयर अलॉटमेंट: 18 जून

सब समाचार

+ और भी पढ़ें