Oyo Hotels IPO: सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के विरोध के बाद ओयो होटल्स ने तीसरी बार IPO के प्लान को टाल दिया है। इसकी एक वजह इस साल शेयर बाजार में दिखी उथल-पुथल भी है। कंपनी इस साल अक्टूबर में IPO लाने वाली थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि सॉफ्टबैंक ने IPO के प्रस्तावित वक्त पर आपत्ति जताई है। साथ ही ओयो पर दबाव डाला है कि जब तक उसकी कमाई मजबूत नहीं हो जाती, तब तक वह IPO की पेशकश को रोके रखे।