Get App

Ventive Hospitality लाएगी IPO, इस हफ्ते दाखिल किए जा सकते हैं कागजात

Ventive Hospitality IPO से प्राप्त फंड का इस्तेमाल अपने हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए करेगी। उन्होंने बताया कि ब्लैकस्टोन या पंचशील द्वारा शेयरों की कोई सेकेंडरी सेल नहीं की जाएगी। सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस आईपीओ के लिए मंगलवार को ही फाइलिंग हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 3:55 PM
Ventive Hospitality लाएगी IPO, इस हफ्ते दाखिल किए जा सकते हैं कागजात
पंचशील रियल्टी और ब्लैकस्टोन की ज्वाइंट वेंचर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है।

पंचशील रियल्टी और ब्लैकस्टोन की ज्वाइंट वेंचर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी इसके लिए इसी हफ्ते आईपीओ कागजात जमा कर सकती है। मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी। कंपनी इस हफ्ते ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इसके लिए मंगलवार को ही फाइलिंग हो सकती है।

Ventive Hospitality कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सूत्रों ने बताया कि वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल अपने हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए करेगी। उन्होंने बताया कि ब्लैकस्टोन या पंचशील द्वारा शेयरों की कोई सेकेंडरी सेल नहीं की जाएगी। पंचशील के प्रवक्ता को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला, जबकि ब्लैकस्टोन के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

कंपनी के आगामी प्रोजेक्ट्स में वाराणसी में मैरियट ब्रांड के तहत 167-key होटल, 80-key लक्जरी रिसॉर्ट, श्रीलंका में द रिट्ज-कार्लटन रिजर्व और बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में मैरियट एलोफ्ट में 120-key शामिल हैं। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में 'keys' शब्द का इस्तेमाल होटल के कमरों की संख्या के लिए किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें