पंचशील रियल्टी और ब्लैकस्टोन की ज्वाइंट वेंचर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी इसके लिए इसी हफ्ते आईपीओ कागजात जमा कर सकती है। मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी। कंपनी इस हफ्ते ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इसके लिए मंगलवार को ही फाइलिंग हो सकती है।