Get App

Paytm IPO: देश के सबसे बड़े IPO को पैसे जुटाने के लिए क्यों करना पड़ा संघर्ष?

Paytm IPO को आखिरी दिन किसी तरह पूरा सब्सक्रिप्शन मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2021 पर 4:44 PM
Paytm IPO: देश के सबसे बड़े IPO को पैसे जुटाने के लिए क्यों करना पड़ा संघर्ष?
paytm ipo vijay shekhar sharma

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लेकर थोड़ा कम उत्साह देखने को मिला। खासतौर से अगर नए जमाने की दूसरी कंपनियों के पब्लिक इश्यू से इसकी तुलना करें तो।

पेटीएम के 18,000 करोड़ के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन किसी तरह पूरा सब्सक्रिप्शन मिला। यह एक ऐसी बात है, जो मार्केट में आई हालिया रैली और आईपीओ बूम के बीच शायद ही सुनने को मिली थी। खासतौर से टेक कंपनियों और दूसरे स्टार्टअप के आईपीओ में तो कई गुना सब्सक्रिप्शन का ट्रेंड रहा। बोली के आखिरी दिन, पेटीएम का आईपीओ 1.9 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके सब्सक्रिप्शन की शुरुआत काफी धीमी रही और बोली के पहले दिन यह 18 पर्सेंट और दूसरे दिन 48 पर्सेंट सब्सक्राइब हुआ।

नॉन- इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने इस इश्यू को लेकर बहुत कम दिलचस्पी दिखाई। NII के लिए आरक्षित हिस्से को अंतिम दिन तक 24 पर्सेंट सब्सक्रिप्शन ही मिल सका। NII, में हाई नेट वर्थ (HNIs) वाले इंडीविजुअल भी शामिल हैं। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्से को 1.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

अंतिम दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 2.8 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। पेटीएम ने QIB के लिए लगभग 2.63 करोड़ शेयर आरक्षित किए थे। पहले दिन, QIB कैटेगरी के लिए आरक्षित शेयरों में से केवल 6 पर्सेंट शेयरों के लिए ही बोलियां मिली थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें