Phoenix Overseas IPO Listings: फोनिक्स ओवरसीज की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। कंपनी के शेयर शुक्रवार 27 सिंतबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 64 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। यानी लिस्टिंग पर इसने निवेशकों को कोई लाभ नहीं दिया, जबकि इसका IPO करीब 119 अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस सपाट लिस्टिंग के बाद निवेशकों ने धड़ाधड़ इसके शेयर बेचने शुरू कर दिए। इसके चलते कंपनी का शेयर तुरंत ही 5% गिरकर लोअर सर्किट में पहुंच गया। सुबह 10.12 बजे इसके शेयर 60.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह IPO निवेशक फिलहाल 5% के घाटे में हैं।
